दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोलकाता सशस्त्र पुलिस बल के दो कर्मी निलंबित - personnel of kolkata armed police

कोलकाता सशस्त्र पुलिस बल के दो कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. इस दोनों कर्मियों पर साल्ट लेक में अपने बैरकों में तोड़फोड़ करने का आरोप था. जानें क्या है पूरा मामला...

kolkata news
सशस्त्र पुलिस बल

By

Published : May 31, 2020, 1:48 PM IST

कोलकाता : कोलकाता सशस्त्र पुलिस बल की चौथी बटालियन के कम से कम दो कर्मियों को निलंबित कर दिया गया. दरअसल, कोविड​​-19 प्रकोप के दौरान कर्मियों ने कथित तौर पर साल्ट लेक स्थित अपने बैरकों में तोड़फोड़ की. इस बात की जानकारी पुलिस सूत्रों ने दी है.

शुक्रवार देर शाम, पुलिस बल की चौथी बटालियन के कई कर्मियों ने इस महामारी के बीच उपयुक्त कार्य स्थितियों की मांग करते हुए साल्ट लेक में अपने बैरकों में तोड़फोड़ की थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच शुरू कर दी गई है.

साल्ट लेक के बैरक में तोड़फोड़.

वहीं, पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुछ लोगों की पहचान कर ली गई है. इसके बाद दो कर्मियों को शनिवार देर शाम निलंबित कर दिया गया था. अन्य लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, जो इसके लिए जिम्मेदार पाए जाएंगे.

पुलिस का कहना है कि अगर कर्मियों को कोई समस्या थी तो उन्हें अपने वरिष्ठ अधिकारियों को बताना चाहिए थी लेकिन स्वयं के बैरक में तोड़फोड़ करना उचित तरीका नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details