दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रक्षा क्षेत्र की तस्वीरें पाकिस्तान को भेजने के आरोप में व्यक्ति हिरासत में - pakistani WhatsApp group

पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी को सैन्य अस्पताल इलाके की तस्वीरें खींचते हुए पकड़ा गया. क्षेत्र में तस्वीरें खीचना और वीडियो रिकॉर्ड करना प्रतिबंधित है.

person-in-custody-for-sending-defense-area-pics-to-pakistani-whatsapp-group
रक्षा क्षेत्र की तस्वीरें पाकिस्तानी व्हाट्सएप ग्रुप में भेजने के आरोप में व्यक्ति हिरासत में

By

Published : Oct 5, 2020, 8:31 AM IST

नासिक : नासिक की एक अदालत ने यहां के देवलाली के रक्षा क्षेत्र की तस्वीरें पाकिस्तान के एक व्हाट्सऐप ग्रुप में भेजने के आरोप में एक व्यक्ति को नौ अक्टूबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेजा दिया.

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी संजीव कुमार (21) को शुक्रवार को कुछ सैनिकों ने उस वक्त पकड़ा जब वह देवलाली कैंप में सैन्य अस्पताल इलाके की तस्वीरें खींच रहा था. इस क्षेत्र में तस्वीरें खीचना और वीडियो रिकॉर्ड करना प्रतिबंधित है.

पढ़ें :पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला कारपेंटर कोटा से गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि सैनिकों ने उसका मोबाइल फोन ले लिया और पाया कि उसने कथित तौर पर पड़ोसी देश में एक व्हाट्सऐप ग्रुप पर तस्वीरें भेजी हैं.

कुमार को शनिवार शाम को देवलाली कैंप पुलिस के हवाले कर दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details