दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अब स्वाइन फ्लू ने भी पसारे पांव, उत्तराखंड में एक की मौत- नौ पीड़ित

कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू ने भी दस्तक दे दी है. स्वाइन फ्लू से एक महिला की मौत भी हो गई है. प्रदेश में अबतक 101 स्वाइन फ्लू संभावित मरीज सामने आए हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Mar 19, 2020, 1:02 PM IST

Updated : Mar 19, 2020, 1:26 PM IST

देहरादून :कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है. इसी बीच प्रदेश में दबे पांव स्वाइन फ्लू ने भी दस्तक दे दी है. चिंता की बात यह है कि स्वाइन फ्लू से आज एक महिला की मौत भी हो गई.वहीं नौ लोग इस रोग की चपेट में हैं.

एक तरफ स्वास्थ्य महकमे का पूरा ध्यान कोरोना वायरस से बचाव में है, तो वहीं प्रदेश में लड़ाई का दूसरा मोर्चा स्वाइन फ्लू की तरफ से भी खड़ा हो गया है. सूबे में स्वाइन फ्लू की दस्तक के साथ ही अब तक नौ लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. चिंता की बात यह है कि स्वाइन फ्लू से एक महिला की मौत भी हो चुकी है.

स्वाइन फ्लू से एक महिला की मौत

पढ़ें- कोरोना का कहर : आधी रात को चेकिंग के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे हर्षवर्धन, लोगों से की बात

दरअसल, अब तक प्रदेश में 101 स्वाइन फ्लू संभावित मरीज सामने आए हैं, जिनके सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. राज्य पहले ही कोरोना वायरस को लेकर लड़ाई लड़ रहा है. ऐसे में नए संकट ने महकमे की चिंता को बढ़ा दिया है. स्वास्थ्य महानिदेशक ने स्वाइन फ्लू के आंकड़ों को जारी करते हुए इसपर नजर रखे जाने की बात कही है. वहीं, कोरोना वायरस के खतरे को भी कम करने के किये लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

Last Updated : Mar 19, 2020, 1:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details