नई दिल्ली : अफगानिस्तान की दो दिवसीय यात्रा को लेकर विदेश मंत्रालय के सचिव ने हर्षवर्धन शृंगला ने कहा है कि उन्होंने इस स्थायी और समावेशी शांति सुलह के लिए अफगान नेतृत्व को भारत के समर्थन से अवगत कराया.
शृंगला ने इस बात को रेखांकित किया कि अफगानिस्तान में स्थायी शांति के लिए अतिप्रायोजित आतंकवाद के अंत की आवश्यकता है.
हाल ही के घटनाक्रमों से उपजी शांति की आशा को देखते हुए, विदेश सचिव ने देश के लोगों के लिए स्थायी शांति और सुरक्षा की खोज में एक साथ काम करने के लिए राजनीतिक नेतृत्व के सभी वर्गों की आवश्यकता को दोहराया.
पढ़ें- अमेरिका-तालिबान समझौता : दोहा पहुंचे माइक पोम्पियो, नए युग की होगी शुरुआत
बता दें कि विदेश सचिव हर्षवर्धन ने 28 और 29 फरवरी, 2020 को अफगानिस्तान का दौरा किया. एक महीने पहले भारत के विदेश सचिव का पदभार संभालने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा थी और दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी पर प्रकाश डाला गया.