दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु : पेरियार की प्रतिमा से फिर छेड़छाड़, विरोध में सड़क जाम

तमिलनाडु में पेरियार की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ की एक और घटना सामने आई है. कल्लाकुरिची जिले के थिरुकोविलुर में कुछ शरारती तत्वों ने पेरियार की प्रतिमा को चप्पलों की माला पहना दी. इसके खिलाफ जमकर प्रदर्शन हुए.

पेरियार की प्रतिमा को पहना दी चप्पलों की माला.
पेरियार की प्रतिमा को पहना दी चप्पलों की माला.

By

Published : Jul 18, 2020, 3:54 PM IST

कल्लाकुरिची (तमिलनाडु) : कुछ अनजान लोगों ने कल्लाकुरिची जिले के थिरुकोविलुर में पेरियार की प्रतिमा को चप्पलों की माला पहना दी. इसके विरोध में डीएमके, वीसीके पार्टी के सदस्यों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.

पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया. प्रदर्शनकारियों ने इस अशोभनीय घटना के जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस ने उन्हें आश्वस्त किया कि इस मामले की छानबीन की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बाद में पेरियार की प्रतिमा को पानी से साफ किया गया.

इससे पहले कोयम्बटूर में ईवीआर पेरियार की प्रतिमा पर केसरिया पेंट उडे़ल दिया गया था. डीएमके नेता एमके स्टालिन, राज्यसभा सांसद वाइको समेत कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने इस घटना की निंदा की और सत्तारूढ़ एआईडीएमके सरकार से घटना के संबंध में तत्काल कार्रवाई करने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details