कल्लाकुरिची (तमिलनाडु) : कुछ अनजान लोगों ने कल्लाकुरिची जिले के थिरुकोविलुर में पेरियार की प्रतिमा को चप्पलों की माला पहना दी. इसके विरोध में डीएमके, वीसीके पार्टी के सदस्यों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.
पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया. प्रदर्शनकारियों ने इस अशोभनीय घटना के जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस ने उन्हें आश्वस्त किया कि इस मामले की छानबीन की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.