सिरसा: कोरोना महामारी के इस दौर में जहां कुछ सामाजिक संगठन लोगों के लिए खाने की व्यवस्था कर रहे हैं. वहीं सिरसा से एक शर्मनाक मामला भी सामने आया है. जहां रोटियों को लोगों ने एक कबाड़ी को बेच दिया. कबाड़ी के पास रोटियों के ढेर का वीडियो जब सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो सिरसा में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि सिरसा के कई इलाकों में लोगों ने खुद को जरुरतमंद बताकर खाना लिया और बाद में इसे बेच दिया.
मजबूर बनकर भूख का सौदा
दरअसल मजबूर बनकर कुछ लोग पहले सामाजिक संस्थाओं से रोटी लेते हैं और फिर इसे 10 से 15 रुपये किलो के हिसाब से कबाड़ी को बेच देते हैं. जिसके बाद कबाड़ी इन रोटियों को मछली पालन और मुर्गी पालन करने वाले लोगों को 15 से 20 रुपये किलो के हिसाब से आगे बेच देता है.
15 सामाजिक संस्थाएं सेवा में जुटी
सिरसा में 24 मार्च से लॉकडाउन लगा है. तब से शहर की करीब 15 संस्थाएं गरीब, मजदूर और स्लम एरिया में रहने वाले लोगों तक खाना पहुंचाने का काम कर रही हैं. इनके अलावा कुछ समाजसेवी लोग भी हैं, जो अपने स्तर पर लोगों की मदद में जुटे हुए हैं. उसने कहा कि वह भी रोजाना खाने के 2000 से 3000 पैकेट बनवा कर सिरसा के लोगों में बांटता था लेकिन लोगों का यह रवैया देखकर उसका मन निराश हो गया और उसने लंगर सेवा पर रोक लगा दी है.