वाराणसी: आज मौनी अमावस्या है. देश भर में श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई. माघ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को माघी अमावस्या या मौनी अमावस्या के नाम से जाना जाता है. ज्योतिष शास्त्र व धार्मिक दृष्टि से यह तिथि बहुत ही महत्वपूर्ण होती है.
मौनी अमावस्या पर मौन रहकर स्नान और दान करने का विशेष महत्व है. इस दिन मौन रहने का अलग महत्व है. मौनी अमावस्या के बारे में कहा जाता है कि इस दिन मनु ऋषि का जन्म हुआ था. मनु शब्द से ही मौनी की उत्पत्ति हुई है, इसलिए इस अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा जाता है.
वहीं इसको लेकर प्रयागराज मेला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. प्रशासन को अनुमान है कि इस प्रमुख स्नान पर्व पर संगम में एक करोड़ से अधिक श्रद्धालु डुबकी लगाने वाले हैं. शुभ मुहूर्त में डुबकी लगाने के लिये संगम क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचने लगी है.
रात 1:30 बजे लगा शुभ मुहूर्त