नैनीताल : उत्तराखंड की सरोवर नगरी में आज करीब डेढ़ महीने के बाद शराब की दुकानें खुलीं तो सैकड़ों लोग दुकानों की ओर दौड़ पड़े. आलम यह रहा कि भारी बारिश और ओलावृष्टि भी इन सुरा प्रेमियों का जोश ठंडा न कर सकी. शराब खरीदने के लिए बारिश में भी लोग लंबी लाइनों में खड़े रहे.
लॉकडाउन के बाद देशभर में करीब एक महीने के बाद शराब की दुकानें खुली हैं. यह खबर सुन शराब के शौकीनों ने न मूसलाधार बारिश की परवाह की और न ही ओलावृष्टि की और दुकानों के आगे लंबी लाइन लगाने पहुंच गए. यह सभी ओलों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे.
भले ही जिले में सोमवार को ही शराब की दुकानें खुल गई थीं, लेकिन नैनीताल शहर में आज पहली बार शराब की दुकानें खुली हैं. दुकानें खुलने भर की देर थी कि शराब खरीदने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग घरों से निकले और सुबह से ही शराब खरीदने के लिए लाइन में लगे रहे.