दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु : नहीं थम रहा प्रदूषण, वैगई नदी में झाग को देख घबराए लोग

प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण नदियों में कई बार जहरीली झाग बन जाती है. ऐसा ही कुछ तमिलनाडु के मदुरै में हुआ, जहां वैगई नदी में जहरीली झाग दिखी और लोगों को लगा यह किसी रसायन का वजह से हो रहा है.

By

Published : Nov 29, 2020, 4:11 PM IST

toxic foam
नदी में जहरीली झाग

मदुरै: तमिलनाडु के मदुरै से बहने वाली वैगई नदी में प्रदूषण के कारण जहरीली झाग दिखाई दी. प्रदूषण को लेकर राज्य के सहकारिता मंत्री सेलूर राजू ने कहा कि जल्द दूषित पानी को साफ करने के लिए 245 करोड़ रुपये की परियोजना शुरू की जाएगी.

बीते कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण नदी में जल स्तर बढ़ गया था. अपशिष्ट जल के नदी में मिलने से जहरीली झाग बन हो गई. झाग को देखकर स्थानीय लोग भी चौंक गए. इसके बाद झाग को हटाने के लिए दमकल की गाड़ियां बुलाई गईं.

वैगई नदी में बढ़ा प्रदूषण.

लोगों के बीच यह बाद भी फैल गई थी कि यह झाग रसायन की वजह से बनी है. राज्य के सहकारिता मंत्री सेलूर राजू ने इलाके का दौरा किया और स्पष्ट किया कि झाग प्रदूषण के कारण बनी थी. उन्होंने आगे कहा कि अपशिष्ट जल को साफ करने के लिए 245 करोड़ रुपये की योजना शुरू की जा रही है.

पढ़ें-मदुरै के सेलुर तालाब से पुल पर जमा हुआ जहरीला झाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details