वाराणसी : देश इस बार आजादी की 73वीं वर्षगांठ मनाएगा. 15 अगस्त, यानि स्वतंत्रता दिवस का सभी देशवासी बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आजादी के 72 साल पूरे होने के बाद एक नए साल में प्रवेश करने को लेकर पूरा देश उत्साहित है. हर कोई अपने आजादी के जश्न को मनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
इन सबके बीच ईटीवी भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचा. ईटीवी भारत ने आम लोगों से बातचीत कर यह जानने की कोशिश की कि आखिर आजादी के इतने साल पूरे होने के बाद उनकी आजादी के प्रति क्या सोच है ? पिछले 72 सालों में देश में क्या बदलाव आए हैं, और आने वाले सालों में किस प्रकार के बदलाव की जरुरत है?
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र के लोगों का कहना है कि आजादी की सालगिरह मनाने से पहले लोगों ने देश में हुए बदलाव और बने नए कानूनों के साथ कई नए प्रयासों को सराहा है. लोगों ने कहा कि आजादी सिर्फ खुल कर जीना खुलकर हंसना या फिर जो चाहे वह करना नहीं है.
पढ़ें: हिमाचल पहुंची PAK से शुरु हुई यात्रा, 72 साल में पहली बार
बातचीत के दौरान लोगों ने कहा कि, आजादी हर क्षेत्र में आगे रहना है. आज भी अपना देश अंधविश्वास और संकुचित मानसिकता से ऊपर नहीं उठ पाया है. लोगों ने कहा कि आज भी सामाजिक कुरीतियों की वजह से भारत अन्य देशों की तुलना में काफी पीछे है.