दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर की जनता का लोकतांत्रिक प्रक्रिया में पूरा विश्वास : गोपालकृष्ण - जनता का लोकतांत्रिक प्रक्रिया में पूरा विश्वास

जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव के पहले चरण में 51.76 % वोटिंग हुई है. इसे लेकर उत्साहित भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपालकृष्ण अग्रवाल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की जनता का लोकतांत्रिक प्रक्रिया में पूरा विश्वास है.

गोपालकृष्ण
गोपालकृष्ण

By

Published : Nov 28, 2020, 9:34 PM IST

Updated : Nov 29, 2020, 5:18 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपालकृष्ण अग्रवाल ने कहा कि जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के पहले चरण की वोटिंग आज जम्मू-कश्मीर में हुई है. लोग काफी उत्साहित थे. यह दिखाता है कि जम्मू-कश्मीर की जनता का लोकतांत्रिक प्रक्रिया में पूरा विश्वास है.

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता

उन्होंने कहा कि जनता को पता है कि अनुच्छेद 370 और 35 a हटने से जम्मू कश्मीर का तेजी से विकास होगा. मुख्यधारा से जुड़ने में उनको आसानी होगी. उन्होंने कहा कि गुपकार गैंग भाजपा के खिलाफ में चुनाव लड़ रहा है. यह भ्रष्टाचारी हैं. रोशनी एक्ट के तहत जमीन हड़पना चाहते हैं.

गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में डीडीसी एवं पंचायत उप चुनाव में भारी मत से भाजपा जीतेगी. गुपकार गैंग के लोग कहते हैं कि हम लोग अनुच्छेद 370 को लागू करवाएंगे, लेकिन जनता इसके पक्ष में नहीं है. जम्मू-कश्मीर की जनता भाजपा के साथ मजबूती से खड़ी है.

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव : पहले चरण में 51.76 फीसद मतदान

19 दिसंबर तक चलेगी चुनाव प्रक्रिया

जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव के पहले चरण में 51.76 % वोटिंग हुई है. सबसे ज्यादा वोटिंग जम्मू में हुई है. यहां पर 62% मतदान हुआ है. 28 सितंबर से शुरू हुई चुनाव प्रक्रिया 19 दिसंबर तक चलेगी. 8 चरणों में वोट डाले जाएंगे. 22 दिसंबर को नतीजे जाएंगे. आज पंचायत उपचुनाव के लिए भी वोटिंग हुई है. इन चुनावों में पीडीपी, नेकां सहित कुछ और दल आपस में गठबंधन करके चुनाव लड़ रहे हैं.

Last Updated : Nov 29, 2020, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details