नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपालकृष्ण अग्रवाल ने कहा कि जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के पहले चरण की वोटिंग आज जम्मू-कश्मीर में हुई है. लोग काफी उत्साहित थे. यह दिखाता है कि जम्मू-कश्मीर की जनता का लोकतांत्रिक प्रक्रिया में पूरा विश्वास है.
उन्होंने कहा कि जनता को पता है कि अनुच्छेद 370 और 35 a हटने से जम्मू कश्मीर का तेजी से विकास होगा. मुख्यधारा से जुड़ने में उनको आसानी होगी. उन्होंने कहा कि गुपकार गैंग भाजपा के खिलाफ में चुनाव लड़ रहा है. यह भ्रष्टाचारी हैं. रोशनी एक्ट के तहत जमीन हड़पना चाहते हैं.
गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में डीडीसी एवं पंचायत उप चुनाव में भारी मत से भाजपा जीतेगी. गुपकार गैंग के लोग कहते हैं कि हम लोग अनुच्छेद 370 को लागू करवाएंगे, लेकिन जनता इसके पक्ष में नहीं है. जम्मू-कश्मीर की जनता भाजपा के साथ मजबूती से खड़ी है.