भुवनेश्वर : ओडिशा के मलकानगिरि जिले के बन्दाघाटी के लोग अब भी कोरोना वायरस से बेखबर हैं. कोरोना वायरस का संक्रमण पूरे विश्व में तेजी से फैल रहा है. हर देश की सरकार इस महामरी से लड़ने के लिए अपने स्तर पर प्रयास कर रही है. भारत सरकार और राज्य सरकारें भी कोरोना से जंग लड़ने के लिए लोगों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने के लिए प्रेरित कर रही हैं.
खैरपूत ब्लॉक में मुदुलूपाड़ा और अंधराहल क्षेत्र को बन्दाघाटी के नाम से जाना जाता है. यहां दो ग्राम पंचायतें 32 गांवों में विभाजित हैं और 5,000 से अधिक लोग यहां रहते हैं.