दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल : यहां के लोग चाय की चुस्की के बाद चबाते हैं कप

त्रिशूर की खास बिस्किट चाय का असर कुछ ऐसा है कि युवा से लेकर बुजुर्ग सभी इसके दीवाने हैं. रोजाना यहां चाय की चुस्की और कप का स्वाद लेने के लिए लोग अपनी बारी का इंतजार करते हैं. यह एक विशेष प्रकार की चाय है, जिसे बिस्किट से बने कप में परोसा जाता है, जिसे चाय पीने के बाद बड़े आराम से खाया जा सकता है. कोविड-19 के समय में इस प्रकार की चाय लोगों की पहली पसंद बनी हुई है.

biscuit tea
बिस्किट चाय

By

Published : Dec 7, 2020, 9:30 PM IST

त्रिशूर :क्या आपने कभी चाय पीने के बाद कप को खाया है. सुनने में जरूर अटपटा लगेगा, लेकिन केरल के त्रिशूर में कुछ ऐसा ही हो रहा है. यहां चाय पीने के बाद लोग कप को भी खा जाते हैं. त्रिशूर शहर में एक यह चाय काफी लोकप्रिय है. इस अजीबोगरीब चाय की चुस्की और कप के स्वाद के लिए रोजाना यहां लंबी कतारें लगती हैं.

दरअसल, युवाओं द्वारा परोसी जा रही बिस्किट चाय त्रिशूर में धूम मचा रही है. यदि आप स्वराज राउंड के पास एआर मेनन रोड पर राधाकृष्ण बेकरी जाते हैं, तो आप चाय की चुस्की के साथ-साथ कप का स्वाद भी ले सकते हैं. यहां चाय को एक खास बिस्किट कप में परोसा जाता है. इसकी खासियत ये है कि यह 20 मिनट तक लीक नहीं होती.

चाय की चुस्की के लिए लगती है लंबी कतारें
बिस्किट चाय की तलाश में रोजना यहां कई लोगों का जमावड़ा पहुंचता है. बिस्किट चाय के लिये युवा से लेकर बुजुर्ग तक सभी अपनी बारी का इंतजार करते हैं.

लोगों की पसंदीदा है बिस्किट चाय
इस बिस्किट चाय की दुकान के मालिक प्रशांत का कहना है कि इसकी बिक्री की शुरुआत एक अलग तरीके से हुई है. पहले दिन से ही इसकी अच्छी बिक्री हो रही है. यह चाय का कप दुकानदारों के लिए भी काफी फायदेमंद है, क्योंकि डिस्पोजेबल कप की तुलना में अधिक उपयोगी और सस्ता है और खाने में भी स्वादिष्ट है.

खास हैदराबाद से आते हैं कप
बता दें कि यह बिस्किट कप खास हैदराबाद से लाया जाता है. चाय को रोजाना स्वाद बढ़ाने वाले बिस्किट कप में ही परोसा जाता है. यह कप वनीला और चॉकलेट फ्लेवर में भी आता है. लोग चाय पीने के बाद शौक से कप को चबाते हैं.

यह भी पढ़ें :मप्र : ग्वालियर, ओरछा को मिली यूनेस्को की विश्व धरोहर शहरों में जगह

सोशल मीडिया में छाई चाय की महक
इस विशेष चाय की जानकारी समाचार और सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के जरिए इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है. इस चाय की कीमत 20 रुपये है. इस खास चाय का मग (कप) बिस्किट से बना है, जिसे खास हैदराबाद से मंगाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details