दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पटना में तेजी से कोरोना की चपेट में आ रहे हैं जनता और नेता - governor house in patna

राजभवन से कई लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने और लोगों के सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं. राज्य में तेजी से आम जनता, नेता और वीआईपी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं.

पटना में कोरोना का कहर
पटना में कोरोना का कहर

By

Published : Jul 15, 2020, 9:29 PM IST

पटना:बिहार में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. अब आम लोगों के साथ नेता और वीवीआइपी भी अब तेजी से इसकी की चपेट में आ रहे हैं. कोरोना वायरस ने अब राजभवन में भी दस्तक दे दी है. गवर्नर हाउस से बड़ी संख्या में लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. मामले की जानकारी मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया.

जांच के लिए भेजे गए सैंपल
राजभवन से कोरोना जांच के लिए 40 लोगों का सैंपल भेजा गया था. जिसमें से करीब 28 से 30 लोग संक्रमित पाए गए हैं. संक्रमित पाए गए लोगों में राज्यपाल के मुख्य सुरक्षा अधिकारी और एडीसी भी शामिल हैं. रिपोर्ट आने के बाद राजभवन से और लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.

पटना में कोरोना का कहर

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पाए गए पॉजिटिव
स्वास्थ्य विभाग जानकारी मिलते ही संक्रमित लोगों को जरूरत के हिसाब से अस्पताल या होम क्वारंटीन में भेज रहा है. साथ ही राजभवन को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जा रहा है. इससे पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. साथ ही उनकी पत्नी मंजू चौधरी और मां भी कोरोना से संक्रमित पाई गईं हैं.

31 जुलाई तक लॉकडाउन लागू
बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या 18 हजार 853 पहुंच गई है. वहीं, बिहार बीजेपी कार्यालय से सोमवार को 80 नेताओं का सैंपल जांच के लिए लिया गया था. जिसमें से 30 से ज्यादा नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पूरे राज्य में 31 जुलाई तक लॉकडाउन लागू कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details