हजारीबागः गुरु नानक देव जी 550 वें जन्मोत्सव प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में उनके जन्म स्थान ननकाना साहब (पाकिस्तान) से अन्तर्राष्ट्रीय शोभायात्रा भारत पहुंची. पाकिस्तान से चली ये शोभायात्रा देश के कई राज्यों और शहरों से होकर हजारीबाग गुरुद्वारा साहब पहुंची. जिसके बाद इसके स्वागत और दर्शन के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा.
बता दें कि शहर के कई अन्य गणमान्य लोग भी गुरुद्वारा पंहुचे और नानक देव के अमूल्य दुर्लभ धरोहर का स्वागत व दर्शन किया. मौके पर यहां सिख समाज द्वारा आयोजित नगर कीर्तन में भी शरीक हुए. गुरुनानक देव जी के 550 वें जन्मोत्सव पर पाकिस्तान के ननकाना साहब से चली अंतराष्ट्रीय शोभा यात्रा का शहर में जोरदार स्वागत किया गया. हजारीबाग के सिख समाज और गुरुद्वारा श्रीगुरु सिंह सभा से जुड़े लोग उल्लास में डूब गए. आतिशबाजी के साथ यात्रा का स्वागत किया गया. इस मौके पर जयकारे भी लगाए गए.