हैदराबाद : तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के जीडीमेटला का रहने वाले एक आदमी कुछ दिनों पहले किसी काम के लिए विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश) गया. जैसे ही वह हैदराबाद लौटा, उसे बुखार हो गया. इसके बाद जल्द ही उसके पिता ने भी बुखार की शिकायत की. जब उसके पिता ने डॉक्टर से संपर्क किया तो उसने उन्हें खून की कमी बताई और स्वस्थ होने के लिए खून चढ़वाने की सलाह दी. इस तरह पिता-पुत्र दोनों उचित जांच कराने से बचे रहे.
साथियों के दबाव के बाद पिता-पुत्र दोनों ने कोरोना की जांच के लिए अपने नमूने दिए. जांच में नमूने पॉजिटिव निकले. उसके अगले ही दिन उसकी बहन की जांच हुई तो वह भी पॉजिटिव निकली. तत्काल पिता-पुत्र दोनों शहर के चेस्ट हॉस्पिटल में भर्ती हुए. उसके बाद जब पिता की स्थिति खराब होने लगी तो उन्हें गांधी अस्पताल ले जाया गया. वहां उनका लगभग एक सप्ताह तक इलाज चला, तब जाकर उनका स्वास्थ सुधरा.
लोगों का कहना है कि यदि पहले दिन बेटे ने जांच करा ली होती तो परिवार के अन्य लोगों को संक्रमित करने वाला वायरस केवल उसी तक सीमित रहता.
हैदराबाद के आरटीसी कॉलोनी के रहने वाले एक व्यक्ति ने कोरोना के लक्षणों की उपेक्षा की और उसने अपनी तत्काल जांच नहीं कराई. बाद में जांच कराने पर पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ वह कोरोना पॉजिटिव निकला. एक अस्पताल में इलाज के दौरान पहले पत्नी की मौत हो गई और फिर मंगलवार को उसने भी दम तोड़ दिया.
ईनाडू- सिटी ब्यूरो चीफ प्रतिनिधि
तेलंगाना में बहुत सारे निवासी कोरोना वायरस के प्रत्यक्ष लक्षण माने जा रहे खांसी, बुखार और अन्य संकेतों की अनदेखी कर रहे हैं. सही तरीके से जांच कराने से बचने की वजह से लोगों को बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है. लापरवाह रवैये के कारण समय पर जांच नहीं होने से जहां कुछ लोगों को जीवन से हाथ धोना पड़ रहा है, वहीं कुछ लोगों की इलाज मिलने के बाद भी मौत हो रही है. क्योंकि शुरुआती लक्षणों की अनदेखी करने पर जब लक्षण बहुत अधिक बढ़ जाते हैं तब ऐसी स्थिति में अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को बचा पाना बहुत मुश्किल होता है.
गांधी अस्पताल में भर्ती 100 से अधिक मरीज मौत से संघर्ष कर रहे हैं, इन्हें आखिरी क्षणों में भर्ती कराया गया था. जबकि हजारों लोग जिन्होंने समय पर जांच कराई और पॉजिटिव पाए गए थे, उनका उसी अस्पताल में सफलतापूर्वक इलाज हुआ और संक्रमण मुक्त होकर जी रहे हैं.
शुरुआत में, जैसे-जैसे दिन गुजर रहे थे बहुत सारे लोग घातक कोरोना वायरस को हल्के में ले रहे थे. इसके परिणाम स्वरूप ऐसे लोगों ने इसके किसी लक्षण को गंभीरता से नहीं लिया. इसी अनदेखी के कारण वे इस वायरस से बुरी तरह से संक्रमित होकर गंभीर रूप से खतरे में पड़ गए.