दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नौ बजे नौ मिनट: पटाखे जलाने को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने जताई नाराजगी - corona havoc in india

प्रधानमंत्री मोदी के नौ बजे नौ मिनट के आह्वान का पालन करते हुए लोगों ने अपने घरों में दीये जलाए. जहां कुछ लोगों ने दीये के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की तो वहीं कुछ लोगों ने इस अवसर पर पटाखे जलाने वालों की आलोचना की .

सोशल मीडिया
सोशल मीडिया

By

Published : Apr 6, 2020, 9:57 AM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री के नौ बजे नौ मिनट के आह्वान का पालन करते हुए लोगों ने अपने घरों में दीये जलाए. जहां कुछ लोगों ने दीये के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की तो वहीं कुछ लोगों ने इस अवसर पर पटाखे जलाने वालों की आलोचना की.

कई केंद्रीय मंत्रियों और जानी मानी हस्तियों ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मोमबत्तियां जलाते हुए वीडियो क्लिप और खुद की तस्वीरें साझा की।

हालांकि पटाखे जलाने का पर नाराजगी जताते हुए कई लोगों ने अपने विचार रखे.

सोशल मीडिया उपयोगकर्त रात नौ बजते ही पटाखे फोड़ने और नारे लगाने वाले लोगों की वीडियो क्लिप और तस्वीरे साझा करने लगे.

कुछ लोगों में से एक यूजर ने ट्वीटर पर पटाखे जलाने वालों की चुटकी लेते हुए लिखा, कोरोना वायरस के देश में आगमन की खुशी मनाते हुए देशवासी. बहुत अच्छे.

दिव्यांगों के अधिकार के लिए काम करने वाले निपुण मल्होत्रा ​​ने लोगों से पटाखे न फोड़ने का आग्रह किया और उन्हें याद दिलाया कि यह कोई खुशी का मौका नहीं है.

उन्होंने लिखा, दीया जलाओ. एकजुट रहो. लेकिन पटाखे? सच में? यह कोई पार्टी नहीं है!

ABOUT THE AUTHOR

...view details