हैदराबाद: हैदराबाद में वार्षिक 'मछली प्रसादम' समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में लोग जिंदा मछली को निगलते हैं. लोगों का विश्वास है कि जिंदा मछली निगलने से खांसी, दमा और अन्य श्वसन समस्याएं दूर करने में मदद मिलती है.
हैदराबाद में मछली प्रसादम समारोह मछली प्रसादम समारोह में शामिल होने के लिए लोग दूर दूर से आते हैं और इस समारोह में भाग लेते हैं.
मछली प्रसादम समारोह में भीड़ इस समारोह का आयोजन करीब 174 सालों से किया जा रहा है. 24 घंटे चलने वाले इस समारोह में हजारों लोगों ने शिरक्त की.
पढ़ें- हैदराबाद की मस्जिद ने शुरू किया 'विजिट माइ मॉस्क' अभियान, सभी समुदायों के लिए खोले दरवाजे
इस कार्यकर्म के मुख्य आयोजक बथिनी हरिनाथ ने बताया कि उनका परिवार 174 वर्षों से इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है, उन्होंने कहा कि मछली प्रसादम खांसी, दमा और अन्य श्वसन समस्याओं में मदद करता है.