लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अलग अलग आकाशीय बिजली गिरने से करीब 35 लोगों की मौत हो गई है.जबकि 13 लोग लोग घायल बताए जा रहे हैं.
इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटनाओं मरने वाले लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत लोगों के परिजनों को चार चार लाख रुपए की सहायता राशि देने का एलान किया है.
जानकारी के अनुसार फतेहपुर जिले में सात लोग, कानपुर नगर में सात, झांसी में पांच, , जालौन में चार, हमीरपुर में तीन, गाजीपुर में दो और अंबेडकर नगर, जौनपुर, कुशीनगर, देवरिया, कानपुर देहात, चित्रकूट, और प्रतापगढ़ में एक एक एक व्यक्ति की मौत हुई है.
पढ़ें- सोनभद्र गोलीकांड: घायलों ने सीएम योगी से ₹ 5 लाख और 5 बीघे जमीन की मांग की
इस हादसे में कई मकानों को भी नुक्सान पहुंचा है. साथ ही 20 कच्चे मकान भी गिरने की खबर है.