जयपुर/नागौर : राजस्थान के नागौर जिले में शनिवार तड़के बड़ा सड़क हादसा हुआ है. इस दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग इस हादसे में घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक ड्राइवर ने मिनी बस का नियंत्रण खो दिया था जिसके कारण वाहन पलट गई.
राजस्थान: नागौर में बड़ा सड़क हादसा, 11 की मौत, कई घायल - मिनी बस
ड्राइवर ने बस का नियंत्रण खो दिया था जिसकी वजह से वाहन में सवार 11 लोगों की मौत हो गई. कई घायल बताए जा रहे हैं.
नागौर में बड़ा सड़क हादसा
इस सड़क दुर्घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे कई घायलों की हालत गंभीर बताई गई है. पुलिस मौके पर पहुंच कर दुर्घटना के कारणों का पता लगा रही है. बता दें कि यह सड़क हादसा नागौर जिले के कुचामन सिटी में सुबह तीन बजे के आसपास हुआ.