दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यहां अंतिम यात्रा के दौरान लोग मनाते हैं जश्न....जानें भारत के किस हिस्से की ये है परंपरा - अंतिम यात्रा के दौरान जश्न

आम तौर पर घर में किसी की मौत होती है, तो लोग उसकी अंतिम यात्रा के दौरान शांत रहते हैं, दुख व्यक्त करते हैं और गंभीर होकर इसमें भाग लेते हैं. लेकिन हम आपको एक ऐसी परंपरा के बारे में बता रहे हैं, जहां पर अंतिम यात्रा के दौरान लोग रोते नहीं हैं, बल्कि ढोल-नगारे बजाकर खुशी व्यक्त करते हुए उसमें भाग लेते हैं. जानें, आखिर कहां की ये है परंपरा.

शव यात्रा का दृष्य.

By

Published : May 28, 2019, 5:37 PM IST

उत्तरकाशी: देवभूमि अपनी अतीत की परंपराओं के लिए भी जानी जाती है. जहां की परंपरा अपने आप में काफी अनूठी है. आपने अकसर किसी की भी मौत पर लोगों को रोते-बिलखते और मातम मनाते देखा होगा. लेकिन आज हम आपको ऐसी हकीकत से रूबरू कराने जा रहे हैं. जिसको सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां ठीक सुना आपने सीमांत जनपद उत्तरकाशी के बाजगी समाज के लोग बुजर्ग व्यक्ति की मौत पर जश्न मनाते हैं. उनकी अंतिम यात्रा के दौरान लोग खुशी मनाते हुए जाते हैं. इस दौरान वे नृत्य भी करते हैं, इसे पंशारा नृत्य का नाम दिया गया है.

अतीत के साथ ही ये परंपरा अब उत्तरकाशी के रवांई घाटी के कुछ गांव तक ही सिमटी हुई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पर्वतीय क्षेत्रों में भौगोलिक परिस्थितियों के हिसाब से यहां गांव दूर-दूर होते हैं. वहीं पहाड़ी में बसे होने से कई गांवों के श्मशान घाट काफी दूर होते हैं. पहले जब रवांई घाटी में जब किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है तो बाजगी समाज के लोगों को घाट पहुंचने में दो दिन से अधिक का समय लग जाता था. साथ ही जब गांव के कोई समृद्ध या सम्मानित बुजुर्ग की मौत होती थी तो उनकी शव यात्रा में परिजन और रिश्तेदार अधिक से अधिक ढोल- दमाऊ लाते थे. समृद्धि के अनुसार शव यात्रा चलती थी, जिसमें पंशारा लोकनृत्य का कोई सानी नहीं होता था. यह एक समृद्ध संस्कृति की जीती जागती तस्वीर थी लेकिन अतीत की ये तस्वीर अब बदलते परिवेश में समाप्त होती जा रही है.

ऐसी भी होती है शवयात्रा, देखें वीडियो

पढ़ें-काफल चखने उत्तराखंड आए थे प्रधानमंत्री, सोवियत नेताओं को भी भाया था इसका स्वाद

इस दौरान जहां पर शव यात्रा का आराम का केंद्र होता था, वहां पर बाजगी अपनी ढोल विद्या की कलाबाजियों का प्रदर्शन करते थे. इस दौरान शव यात्रा में शामिल व्यक्ति अपनी इच्छानुसार बाजगियों को नकद पुरस्कार भी देते थे.

वरिष्ठ पत्रकार लोकेंद्र बिष्ट ने बताया कि कभी पंशारा लोकनृत्य की परंपरा उत्तरकाशी की गंगा घाटी में हुआ करती थी. लेकिन आज यह संस्कृति मात्र रवांई घाटी के कुछ गांव तक ही सीमित रह गए हैं. बहुत कम गांव में ऐसे बाजगी समुदाय के लोग हैं जो कि इस पंशारा लोकनृत्य की ढोल विद्या को जानते हैं. कहा कि रवांई की एक शव यात्रा के दौरान उन्होंने स्वयं पहली बार पंशारा लोकनृत्य को देखा और बाजगियों की कला व ढोल विद्या का आज भी कोई सानी नहीं है. साथ ही यह एक समृद्ध संस्कृति की जीती जागती तस्वीर है, लेकिन यह आज विलुप्त होती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details