बारासात: पश्चिम बंगाल के बारासात निवासी गार्गी बंद्योपाध्याय ने 30 जुलाई को रोजगार और भुखमरी के कारण परिवार के साथ इच्छामृत्यु के लिए आवेदन किया है. इच्छामृत्यु के लिए उनके आवेदन की खबर के बाद, कुछ लोग मदद के लिए आए.
लोगों द्वारा मदद के लिए आगे आने पर बंद्योपाध्याय के परिवार वाले अब थोड़ी राहत महसूस कर रहे हैं.
मदद करने वालों में से एक अर्पिता धर है, जो रिश्तेदार के घर बारासात में आई थी. इसके अलावाएक आभूषण निर्माता भी उनकी मदद के लिए आगे आए हैं.
इनके अलावा रानाघाट का एक एनजीओ आया है साथ ही स्थानीय काउंसिलर शिल्पी दास ने बंद्योपाध्याय के घर का दौरा किया है.
पढ़ें- असम द अकॉर्ड, द डिस्कॉर्ड' के अनुसार असम समझौते से राज्य में नहीं आई स्थाई शांति
बारासात नाबापल्ली कट्टमाला दुर्गापूजा समिति ने उनकी मदद के लिए दुर्गापूजा का बजट कम कर दिया.
जिला प्रशासन ने उन्हें पहले ही प्रतिनिधि भेज दिया है. डीएम चैताली चक्रवर्ती ने कहा कि बारासात नगर अध्यक्ष उनके और हम भी होंगे. गार्गी कल मुझसे मिलने आएगी.
गार्गी बंद्योपाध्याय ने कहा कि उनको पास न तो कोई रोजगार है और न खाने के लिए कुछ है. इसलिए उन्होंने इच्छामृत्यु के लिए आवोदन किया. उन्होंने कहा कि मीडिया में उनकी खबर आने के बाद उनकी मदद के लोग आगे आए. उन्होंने मदद करने वाले सभी लोगों का आभार जताया.