दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फास्टैग कार्ड जेब में लेकर न चलें, अन्यथा बाइक पर भी कट जाएगा टोल - fastag card

केंद्र सरकार ने देशभर में फास्टैग सिस्टम ​​​​​​लागू तो कर दिया, लेकिन लोगों को अब तक इसकी पूरी जानकारी नहीं है. इसका नमूना उत्तर प्रदेश के बस्ती में देखने को मिला, जहां जेब में फास्टैग कार्ड रखकर बाइक से टोल पार करने पर भी लोगों का टोल टैक्स कट रहा है.

people-are-not-having-information-about-fastag-card-in-basti
देश में टोल प्लाजा पर फास्टैग लागू

By

Published : Dec 19, 2019, 4:43 PM IST

बस्ती : देश में टोल प्लाजा पर फास्टैग लागू तो हो गया है, लेकिन इस स्कीम के बारे में लोगों को पूरी जानकारी नहीं है, जिसके चलते उन्हें परेशानियों का सामना कर पड़ा रहा है.

इसका नमूना जिले में देखने को मिला,जहां जेब में फास्टैग कार्ड लेकर चलने पर या बाइक से सफर करने के दौरान लोगों का टोल कट जा रहा है, जिसकी उनको खबर भी नहीं हो रही है.

देश में टोल प्लाजा पर फास्टैग लागू.

फास्टैग ​​​​​​कार्ड को कार के साथ लेकर चलना ही उचित

  • केंद्र सरकार ने 15 दिसंबर से देश के सभी टोल प्लाजा पर फास्टैग का नियम लागू किया था.
  • फास्टैग ​​​​​​कार्डके बारे मेंलोगों को पूरी जानकारी नहीं है, जिसकी वजह से ऑटोमैटिक टोल कट जा रहा है.
  • जिले से एक बैंक मैनेजर फास्टैग ​​​​​​कार्ड को जेब में रखकर रोजाना बाइक से टोल से आते-जाते थे.
  • एक हफ्ते बाद टोल कटने की जानकारी होते ही उनके होश उड़ गए क्योंकि वह बाइक से सफर कर रहे थे.
  • टोल कर्मी से जब बैंक मैनेजर ने बात की तो पता चला कि फास्टैग कार्ड को कार के साथ ही लेकर चलना उचित है.
  • पैदल जा रहे व्यक्ति की जेब में अगर फास्टैग कार्ड है तो उसका टोल ऑटोमैटिक कट जाएगा.

इसे भी पढ़ें-शीतलहर का बढ़ा प्रकोप, प्रदेश सरकार ने दो दिनों तक स्कूल बंद रखने के दिए आदेश

30 फीसदी वाहन ही है फास्टैगकार्ड का हिस्सा

  • शहर से सटे मड़वानगर और छावनी थानांतर्गत चौकड़ी टोल प्लाजा पर प्रबंधन ने फास्ट टैग अनिवार्य कर दिया.
  • टैग नहीं लगाने वाले लापरवाह वाहन चालकों के चलते टोल पर लंबा जाम लगा रहता है.
  • बगैर टैग लगाए वाहनों के जाम से मुक्ति के लिए दोनों टोल प्लाजा पर दो लेन बनाई गई.
  • दोनों लेन में वाहन चालक कैश पेमेंट कर आगे बढ़ सकते हैं और शेष छह लेन फास्टैग वाहनों के लिए रखा गया है.
  • टोल प्रबंधन के मुताबिक रोजाना तकरीबन 6 हजार वाहन गुजर रहे हैं.
  • लगभग 30 फीसदी वाहन ही फास्टैग लगे पाए गए. बाकी कैश और मैनुअल लेन से निकले.

इसे भी पढ़ें-रामपुर: दुष्कर्म के बाद हत्या के दोषी नाजिल को 6 महीने के अंदर सजा-ए-मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details