श्रीनगर : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने मंगलवार को कहा कि वह जम्मू-कश्मीर के लोगों के सम्मान और गरिमा को बहाल कराने के लिए प्रतिबद्ध है. साथ ही, पांच अगस्त को पूर्ववर्ती राज्य के इतिहास का 'काला दिन' बताया.
पार्टी ने अपने 'वरिष्ठ नेताओं' के हवाले से जारी किए एक बयान में कहा कि जम्मू- कश्मीर के संवैधानिक इतिहास में पांच अगस्त एक काला दिन है, जब संसद और भारत के संविधान द्वारा किए गए वादों को बहुसंख्यक के लक्ष्य की खातिर तोड़ दिया गया.