दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : राजनयिकों से मिले PDP के 8 नेता, शीर्ष नेतृत्व नाराज - pdp leaders meet foreign diplomats

etvbharat
राजनयिकों से PDP नेताओं ने मुलाकात

By

Published : Jan 9, 2020, 5:38 PM IST

Updated : Jan 9, 2020, 11:38 PM IST

23:20 January 09

अनुच्छेद 370 हटाने के बाद और पहले के माहौल का हुआ आकलन : अल्ताफ बुखारी

अल्ताफ बुखारी

अल्ताफ बुखारी से  15 देशों के राजनयिक की बैठक के दौरान हुई चर्चा पर सवाल पूछां गया. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि इस बैठक में 5 अगस्त के पहले और उसके बाद जम्मू-कश्मीर के हालात पर चर्चा हुई है.

23:13 January 09

नेशनल पैंथर्स पार्टी के नेता ने कहा , 15 देशों के राजनयिक बुलाने से नहीं सुधरेंगे कश्मीर के हालात

भीम सिंह नेशनल पैंथर्स पार्टी

जम्मू-कश्मीर की नेशनल पैंथर्स पार्टी के नेता से जब 15 देशों के राजनयिक बुलाए जाने पर सवाल पूंछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं इस मीटिंग से बिल्कुल सहमत नहीं हूं. साथ ही उन्होंने जेल में बंद लोगों के लिए आवाज उठीई. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पब्लिक सेफ ऐक्ट खतम हो चुरका है.

20:50 January 09

15 देशों के राजनयिक की मुलाकात पर गुलाम मीर ने की मीडिया से बात

श्रीनगर : आज जम्मू कश्मीर में 15 देशों के राजनाइकों ने दौरा किया, इस दौरान मीडिया से बात करते हुए गुलाम हसन मीर ने कहा कि मीटिंग के दौरान कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद की स्थिती पर चर्चा की गई.

20:42 January 09

कश्मीर से राजनाइक सम्मेलन के दौरान प्रदर्शन करता युवक

श्रीनगर से इटीवी भारत की रिपोर्ट

श्रीनगर : इटीवी भारत से बात करते हुए एक युवक ने सरकार से इंटरनेट सेवा बहाल करने की बात कही है. साथ ही कश्मीर में समान्य स्थिती बहाली की बात कही.

18:44 January 09

जम्मू पहुंचे 15 देशों के राजनयिक

जम्मू पहुंचे 15 देशों के राजनयिक

17:37 January 09

राजनयिकों से मिले PDP के 8 नेता

राजनयिकों से मुलाकात के बाद सुहैल बुखारी

श्रीनगर : 15 देशों के राजनयिक जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं. इन राजनयिकों से PDP के 8 नेताओं ने मुलाकात की है. सूत्रों के मुताबिक इन नेताओं के ऐसा करने पर शीर्ष नेतृत्व ने नाराजगी जाहिर की है.

जम्मू-कश्मीर के जिन राजनीतिक नेताओं ने 15 देशों के राजदूतों के प्रतिनिधिमंडल से भेंट की उनमें गुलाम हसन मीर, अल्ताफ बुखारी, शोएब इकबाल लोन, हिलाल अहमद शाह, नूर मोहम्मद शेख, अब्दुल मजीद पद्दर, अब्दुल रहीम राथर और रफी अहमद मीर शामिल रहे.

वहीं इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए पीडीपी नेता सोहेल बुखारी ने बताया कि पीडीपी ने पार्टी के कुछ सदस्यों को पार्टी से बाहर करने की सिफारिश की है. इनमें दिलावर मीर, रफी अहमद मीर, जफर इकबाल, कमर हुसैन, राजा मंजूर, जावेद बेघ, अब मजीद पादरू और रहीम शामिल हैं.

राजनयिकों के प्रतिनिधिमंडल से भेंट के बाद जम्मू-कश्मीर सरकार के पूर्व मंत्री गुलाम हसन मीर ने कहा, एक भी गोली नहीं चली, कोई हत्या नहीं हुई. श्रेय लोगों को भी जाना चाहिए, उन्होंने हिंसा नहीं की. अब यह साबित करना केंद्र सरकार पर है कि अनुच्छेद 370 जम्मू-कश्मीर के विकास में बाधक था.

विदेशी राजदूतों से मिलने के बाद जम्मू कश्मीर के एक अन्य राजनेता अल्ताफ बुखारी ने कहा, हमने आर्टिकल 370 के निरस्त होने के बाद राज्य में मौजूदा स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया. यह एक स्वतंत्र और स्पष्ट चर्चा थी.

Last Updated : Jan 9, 2020, 11:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details