नई दिल्ली: केंद्र सरकार के जम्मू कश्मीर से संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को खत्म करने के फैसले की पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने आलोचना की है. पीडीपी नेता और राज्यसभा सांसद मीर मोहम्मद फैयाज ने कहा कि सरकार के फैसले के खिलाफ कोर्ट जाएंगे.
पीडीपी सांसद मीर मोहम्मद फैयाज ने ईटीवी से खास बातचीत में बताया की सरकार की तरफ से अनुच्छेद 370 हटाने पर पीडीपी कोर्ट जाएगी. मीर मोहम्मद ने कहा कि सरकार ने उनके नेताओं को नजरबंद कर रखा है, इस वजह से वह अपनी पार्टी की रणनीति तैयार नहीं कर पा रहे हैं और अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से नहीं मिल पा रहे हैं. उन्होंने मांग की है कि सरकार को जल्द ही कश्मीर में इंटरनेट सेवा बहाल करनी चाहिए.
पीडीपी सांसद ने कहा कि इस फैसले के विरोध में उनकी पार्टी जल्द ही कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है. हालांकि, जब वरिष्ठ नेता आपस में मिल-बैठकर विचार करेंगे उसके बाद ही यह कदम उठाया जाएगा.