दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पहले कश्मीर में शांति थी, बिगाड़ी किसने? आर्टिकल 370 पर PDP सांसद का सवाल - अनुच्छेद 370 पर पीडीपी कोर्ट जाएगी

पीडीपी नेता और राज्यसभा से सांसद मीर मोहम्मद फैयाज ने कहा कि उनकी पार्टी केंद्र सरकार के जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को खत्म करने के फैसले के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी. जानें क्या कुछ कहा पीडीपी सांसद ने.....

मीर मोहम्मद फैयाज

By

Published : Aug 9, 2019, 6:36 PM IST

नई दिल्ली: केंद्र सरकार के जम्मू कश्मीर से संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को खत्म करने के फैसले की पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने आलोचना की है. पीडीपी नेता और राज्यसभा सांसद मीर मोहम्मद फैयाज ने कहा कि सरकार के फैसले के खिलाफ कोर्ट जाएंगे.

पीडीपी सांसद मीर मोहम्मद फैयाज ने ईटीवी से खास बातचीत में बताया की सरकार की तरफ से अनुच्छेद 370 हटाने पर पीडीपी कोर्ट जाएगी. मीर मोहम्मद ने कहा कि सरकार ने उनके नेताओं को नजरबंद कर रखा है, इस वजह से वह अपनी पार्टी की रणनीति तैयार नहीं कर पा रहे हैं और अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से नहीं मिल पा रहे हैं. उन्होंने मांग की है कि सरकार को जल्द ही कश्मीर में इंटरनेट सेवा बहाल करनी चाहिए.

मीर मोहम्मद फैयाज से बातचीत

पीडीपी सांसद ने कहा कि इस फैसले के विरोध में उनकी पार्टी जल्द ही कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है. हालांकि, जब वरिष्ठ नेता आपस में मिल-बैठकर विचार करेंगे उसके बाद ही यह कदम उठाया जाएगा.

मीर मोहम्मद फैयाज से बातचीत

कश्मीर में अमन शांति के सवाल पर मीर मोहम्मद का कहना है कि पहले वहां शांति भी थी और अगर शांति बिगाड़ी है तो उसे किस ने बिगाड़ी है. मीर मोहम्मद ने कहा कि उन्होंने राज्यसभा में कड़ा विरोध किया था. उन्होंने कहा कि गुलाम नबी आजाद और अन्य नेताओं को रोका जा रहा है और नजरबंद कर दिया गया है. सरकार को धारा 144 हटाना चाहिए.

पढ़ें-श्रीनगर: सीताराम येचुरी और डी राजा को एयरपोर्ट पर रोका गया

पीडीपी नेता ने कहा कि कश्मीर से धारा 144 हटा देना चाहिए क्योंकि वहां पर वैसे ही अमन शांति है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल अमन चैन दिखाने की कोशिश कर रहे हैं, यह अच्छी बात है. मगर वहां अमन चैन भी सियासत की वजह से ही बिगड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details