श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पार्टी कार्यालय पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे हमें लूट रहे हैं, अनुच्छेद 370 केवल मुसलमानों के लिए नहीं, बल्कि यह जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लिए था. हम अपने अधिकारों के लिए लड़ेंगे.
मुफ्ती ने कहा कि उन्होंने (भाजपा) जम्मू-कश्मीर के संविधान के साथ खिलवाड़ किया. उस समय उन्होंने ओछी राजनीति करते हुए हमारे साथ सरकार बना ली थी. हमें अब अपने हक को पाने के लिए लड़ना होगा. हमें जम्मू-कश्मीर को एक समृद्ध राज्य बनाने की जिम्मेदारी लेनी होगी. यह धर्म की लड़ाई नहीं है बल्कि हिन्दू, मुस्लिम, ईसाई और सिखों के अधिकारों के लिए लड़ना है.