दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीसीआई की टीम लेगी जम्मू कश्मीर में मीडिया की आजादी का जायजा

पीसीआई की टीम मीडिया की आजादी का जायजा लेने के लिए सात दिसंबर से जम्मू कश्मीर का दौरा करेगी. यह टीम यह आकलन करेगी कि अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद केंद्रशासित प्रदेश में मीडिया किस प्रकार काम कर रही है. जानें विस्तार से...

पीसीआई की टीम लेगी जम्मू कश्मीर में मीडिया की आजादी का जायजा

By

Published : Nov 16, 2019, 9:49 AM IST

नई दिल्ली : भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) की तीन सदस्यीय तथ्यान्वेषी टीम सात दिसंबर को जम्मू कश्मीर रवाना होगी. यह टीम यह आकलन करेगी कि अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद केंद्रशासित प्रदेश में मीडिया किस प्रकार काम कर रही है.

पीसीआई ने अगस्त में उच्चतम न्यायालय का रुख किया था और उसने कश्मीर टाइम्स की कार्यकारी संपादक अनुराधा भसीन द्वारा दायर याचिका में हस्तक्षेप का समर्थन किया था. याचिका में उन्होंने संचार पर प्रतिबंध हटाने की मांग की थी और कहा था कि वे पत्रकारों के लिए बाधक बन रहे हैं.

दरअसल मामले में हस्तक्षेप के अपने कदम को लेकर आलोचना का सामना करते हुए पीसीआई ने फैसला किया कि अपने पैनल की रिपोर्ट के बाद वह अदालत में विस्तृत जवाब देगी.

इसे भी पढ़ें- EU प्रतिनिधिमंडल : अनुच्छेद 370 भारत का आंतरिक मामला

पीसीआई के अध्यक्ष न्यायमूर्ति सी के प्रसाद ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस से एक दिन पहले एक संवाददाता सम्मेलन में इस दौरे की घोषणा की.

उन्होंने कहा कि टीम को पहले जाना था, लेकिन संयोजक के परिवार में शोक होने की वजह से इसमें देरी हुई.

प्रसाद ने कहा कि पहले चार सदस्यों को जाना था लेकिन अब तीन सदस्य जाएंगे.

कश्मीर का दौरा करने वाले तीन सदस्यों में बलविंदर सिंह, कमल नारंग, और सैयद रजा हुसैन रिजवी शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details