नई दिल्ली : भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) की तीन सदस्यीय तथ्यान्वेषी टीम सात दिसंबर को जम्मू कश्मीर रवाना होगी. यह टीम यह आकलन करेगी कि अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद केंद्रशासित प्रदेश में मीडिया किस प्रकार काम कर रही है.
पीसीआई ने अगस्त में उच्चतम न्यायालय का रुख किया था और उसने कश्मीर टाइम्स की कार्यकारी संपादक अनुराधा भसीन द्वारा दायर याचिका में हस्तक्षेप का समर्थन किया था. याचिका में उन्होंने संचार पर प्रतिबंध हटाने की मांग की थी और कहा था कि वे पत्रकारों के लिए बाधक बन रहे हैं.
दरअसल मामले में हस्तक्षेप के अपने कदम को लेकर आलोचना का सामना करते हुए पीसीआई ने फैसला किया कि अपने पैनल की रिपोर्ट के बाद वह अदालत में विस्तृत जवाब देगी.
इसे भी पढ़ें- EU प्रतिनिधिमंडल : अनुच्छेद 370 भारत का आंतरिक मामला