नई दिल्ली : विदेश मंत्रालय ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की जयंती की पूर्व संध्या पर प्रवासी भारतीय केंद्र का नाम बदलकर दिवंगत भाजपा नेता के नाम पर करने की घोषणा की.
विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को सूचना साझा करते हुए बताया कि पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के अमूल्य योगदान के रूप में उन्हें श्रद्धांजलिस्वरूप प्रवासी भारतीय केंद्र, दिल्ली का नाम सुषमा स्वराज भवन और विदेश सेवा संस्थान, दिल्ली को सुषमा स्वराज विदेश सेवा संस्थान के रूप में नामित करने का निर्णय लिया गया है.
मंत्रालय ने यह भी बताया कि पूर्व विदेश मंत्री की सार्वजनिक सेवा की विरासत और दशकों के सम्मान में 14 फरवरी को उनकी जयंती की पूर्व संध्या पर घोषणा की जा रही है.
विदेशी मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने ट्वीट में लिखा, 'खुशी है कि सरकार ने प्रवासी भारतीय केंद्र को सुषमा स्वराज भवन और विदेश सेवा संस्थान का नाम सुषमा स्वराज विदेश सेवा संस्थान के रूप में बदलने का फैसला किया है. एक महान सार्वजनिक शख्सियत को उचित श्रद्धांजलि, जो हमें प्रेरित करती रहे.'