दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सूर्य ग्रहण पर ज्योतिष गुरु पवन सिन्हा से जानें हरेक सवाल का जवाब

सूर्य ग्रहण लग चुका है. इस दौरान क्या-क्या सावधानियां बरतें, इसके बारे में जानिए मशहूर ज्योतिष गुरु पवन सिन्हा से.

pawan sinha on solar eclipse and its effect with etv bharat
मशहूर ज्योतिष गुरु पवन सिन्हा

By

Published : Jun 20, 2020, 7:39 AM IST

Updated : Jun 21, 2020, 10:31 AM IST

हैदराबाद : सूर्य ग्रहण का समय शुरू हो चुका है. दोपहर दो बजे तक इसका प्रभाव रहेगा. इस दौरान हमें क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए, इसके बारे में जानें मशहूर ज्योतिष गुरु पवन सिन्हा से.

विज्ञान की भाषा में कहें, तो सूर्य और पृथ्वी के मध्य जब चंद्रमा आ जाता है, तो सूर्य ग्रहण की स्थिति होती है. लेकिन सूर्य ग्रहण को जब आप ग्रह, नक्षत्र और आध्यात्मिक दृष्टिकोण से देखेंगे, तो आपके मन में कई सवाल उठ रहें होंगे. आइए इनका जवाब जानते हैं मशहूर ज्योतिष गुरु पवन सिन्हा से.

सूर्य ग्रहण का समय

सुबह 10.20 मि. से दोपहर 1.48 मि. तक

ग्रहण के समय वलयाकार दिखेगा सूर्य

सूतक का समय

20 जून को रात 9.53 मि. से 21 जून को दोपहर 1.48 मि. तक.

अगर आप दवा का सेवन करते हैं, तो इसे जारी रखें.

बच्चे, रोगी और बुजुर्ग हल्का भोजन भी ले सकते हैं

सूर्य ग्रहण पर ज्योतिष गुरु पवन सिन्हा से जानें हरेक सवाल का जवाब

कहां-कहां दिखेगा ग्रहण

भारत, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका और द. पूर्व अमेरिका में दिखेगा ग्रहण

क्या करना चाहिए गर्भवती महिलाओं को

गर्भवती महिलाओं को डरने की जरूरत नहीं

गर्भ पर नहीं आएगी कोई समस्या

खुली आंख से न देखें ग्रहण

सूर्य ग्रहण को खुली आंख से न देखें

जिनका सूर्य कमजोर है, उन पर ज्यादा प्रभाव पड़ेगा

क्या होंगी समस्याएं

इस दौरान जल संबंधित परेशानियां हो सकती हैं

अधिक बारिश या समुद्र में चक्रवात भी उठ सकता है

विषाणु का प्रभाव बढ़ सकता है

युद्ध जैसे बन सकते हैं हालात

शनि, मंगल और वृहस्पति की वजह से युद्ध जैसे बन सकते हैं हालात

आर्थिक मंदी बढ़ेगी, जल्दीबाजी में निर्णय न करें

राजनीति पर असर

राजनीति पर नहीं दिखेगा अच्छा असर

राजनीतिक मतभेद और द्वेष बढ़ने की संभावना

आम जनता हो सकती है आंदोलित

सद्भाव को कर सकता है कमजोर

सरकार को उठाने पड़ सकते हैं कड़े कदम

अनेक देशों से बेहतर होंगे संबंध

हालांकि इसका लाभ धीरे-धीरे मिलेगा

द. एशिया के देशों में बढ़ेंगे मतभेद

मध्य पूर्व देशों के साथ भी तनाव बढ़ने की आशंका

ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, रूस और यूरोप से बेहतर होंगे संबंध

किस राशि पर कैसा पड़ेगा प्रभाव

मेष, सिंह, कन्या और मकर राशि वालों के लिए अच्छी रहेगी स्थिति

इन्हें तरक्की का मिल सकता है अवसर

वृषभ, तुला, धनु और कुंभ राशि वालों को औसत फायदा मिलेगा

इन्हें ज्यादा प्रयास करने होंगे, धन भी ज्यादा लगाना होगा

मिथुन, कर्क, वृश्चिक और मीन राशि वालों के लिए मुश्किल स्थिति

सूर्य को जल दें, बड़े-बुजुर्गों के साथ मिलकर लें फैसला

पूजा पाठ करते रहें, रविवार को नमक का सेवन न करें

आलू और ऋतु फल का दान अवश्य करें

कोरोना पर असर

कोरोना पर क्या पड़ेगा असर

सितंबर तक बरतनी होगी पूरी सावधानी

ठंडी चीजें से बचें, गुनगुने पानी में नमक मिलाकर गरारे करें

15 मि. प्राणायाम के लिए निकालें

एसी 28 डिग्री से. से कम नहीं रखें

आपको क्या करना चाहिए

ग्रहण को न देखें

भयभीत न हों

सूर्य को जल अर्पित करें

गायत्री मंत्र का पाठ करें

आदित्य स्रोत का भी पाठ कर सकते हैं

रविवार को नमक न खाएं

लोगों को भोजन कराएं

आलू या अन्य मौसमी सब्जी का दान करें

ग्रहण के तीन या चार घंटे के अंदर दान करें

Last Updated : Jun 21, 2020, 10:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details