हैदराबाद : सूर्य ग्रहण का समय शुरू हो चुका है. दोपहर दो बजे तक इसका प्रभाव रहेगा. इस दौरान हमें क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए, इसके बारे में जानें मशहूर ज्योतिष गुरु पवन सिन्हा से.
विज्ञान की भाषा में कहें, तो सूर्य और पृथ्वी के मध्य जब चंद्रमा आ जाता है, तो सूर्य ग्रहण की स्थिति होती है. लेकिन सूर्य ग्रहण को जब आप ग्रह, नक्षत्र और आध्यात्मिक दृष्टिकोण से देखेंगे, तो आपके मन में कई सवाल उठ रहें होंगे. आइए इनका जवाब जानते हैं मशहूर ज्योतिष गुरु पवन सिन्हा से.
सूर्य ग्रहण का समय
सुबह 10.20 मि. से दोपहर 1.48 मि. तक
ग्रहण के समय वलयाकार दिखेगा सूर्य
सूतक का समय
20 जून को रात 9.53 मि. से 21 जून को दोपहर 1.48 मि. तक.
अगर आप दवा का सेवन करते हैं, तो इसे जारी रखें.
बच्चे, रोगी और बुजुर्ग हल्का भोजन भी ले सकते हैं
कहां-कहां दिखेगा ग्रहण
भारत, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका और द. पूर्व अमेरिका में दिखेगा ग्रहण
क्या करना चाहिए गर्भवती महिलाओं को
गर्भवती महिलाओं को डरने की जरूरत नहीं
गर्भ पर नहीं आएगी कोई समस्या
खुली आंख से न देखें ग्रहण
सूर्य ग्रहण को खुली आंख से न देखें
जिनका सूर्य कमजोर है, उन पर ज्यादा प्रभाव पड़ेगा
क्या होंगी समस्याएं
इस दौरान जल संबंधित परेशानियां हो सकती हैं
अधिक बारिश या समुद्र में चक्रवात भी उठ सकता है
विषाणु का प्रभाव बढ़ सकता है
युद्ध जैसे बन सकते हैं हालात
शनि, मंगल और वृहस्पति की वजह से युद्ध जैसे बन सकते हैं हालात
आर्थिक मंदी बढ़ेगी, जल्दीबाजी में निर्णय न करें
राजनीति पर असर
राजनीति पर नहीं दिखेगा अच्छा असर
राजनीतिक मतभेद और द्वेष बढ़ने की संभावना
आम जनता हो सकती है आंदोलित
सद्भाव को कर सकता है कमजोर
सरकार को उठाने पड़ सकते हैं कड़े कदम