नई दिल्ली : निर्भया केस में आरोपी फांसी से बचने के लिए तरह-तरह के तरीके खोज रहे हैं. इसी कड़ी में एक दोषी पवन गुप्ता ने कड़कड़डूमा कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है, जिसमें उसने मंडोली जेल के दो पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.
याचिका में पवन ने आरोप लगाया है कि उसके साथ दो पुलिस वालों ने बुरी तरह से मारपीट की.
दोषी पवन ने यह कहते हुए अदालत का रुख किया है कि पुलिस अधिकारियों ने कथित तौर पर उसके सिर पर लाठी, मुट्ठी से वार करके पिटाई की, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई है.