नई दिल्ली : वर्ष2012 के दिल्ली गैंगरेप व हत्या मामले के दोषियों को फांसी देने के लिए पवनजल्लादकीतिहाड़ जेल में आमद हो गई है. जेल अधिकारियों ने बताया कि दोषियों को फांसी दिए जाने से पहले बुधवार को जांच की जाएगी. जांच के तहत दोषियों के वजन के बराबर पुतलों को फांसी पर लटकाया (dummy execution) जाएगा.
गौरतलब है कि दिल्ली की एक अदालत ने निर्भया के दोषियों को 20 मार्च को फांसी की सजा का एलान किया है. इसी बीच निर्भया गैंगरेप के दोषी फांसी से बचने के लिए सारे हथकंडे भी अपना रहे हैं. इसी कड़ी में तीन दोषियों ने अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत (आईसीजे) का दरवाजा भी खटखटाया है.
इससे पहले निर्भया गैंगरेप और हत्या के मामले में दोषियों को फांसी की सजा मिलने से पांच दिन पहले तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने कहा था कि उन्होंने जल्लाद को फांसी वाले दिन से तीन दिन पहले उपस्थित होने को कहा है.
इस मामले में दोषी पाए गए चार व्यक्तियों- मुकेश, पवन, विनय और अक्षय को 20 मार्च को सुबह पांच बजकर तीस मिनट पर एक साथ फांसी दी जाएगी.