दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चंडीगढ़ को रेड जोन घोषित किए जाने से पवन बंसल नाखुश - पवन बंसल कोरोना

चंडीगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आकड़ा लगतार बढ़ता ही जा रहा है. मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंचने वाली है, ऐसे में प्रशासन पर भी लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. पढे़ं खबर विस्तार से...

pawan-bansal-unhappy-with-chandigarh-being-declared-a-red-zone
पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल

By

Published : May 2, 2020, 8:35 PM IST

चंडीगढ़ : ताजा हालातों को लेकर ईटीवी भारत ने चंडीगढ़ के पूर्व सांसद और पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल से खास बातचीत की. पवन बंसल के मुताबिक एक वक्त लग रहा था कि चंडीगढ़ में करोना पीड़ितों के मामले शायद इतनी तेजी से ना बढ़े. यहां लॉक डाउन का अच्छा प्रभाव देखने को मिल रहा था. लेकिन अब लॉक डाउन के बावजूद कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं.

पवन बंसल के मुताबिक उन्होंने प्रशासन को सुझाव दिया था कि चंडीगढ़ को एक डिस्ट्रिक्ट नहीं मानना चाहिए बल्कि इसे सब डिवीजन में बांटना चाहिए. इससे कोरोना वायरस के मामले में चंडीगढ़ में कम होंगे. बंसल ने कहा कि जो इलाके कोरोना वायरस से बिल्कुल प्रभावित हैं उनको बिल्कुल सील कर दिया जाए. वहां न कोई आ सके ना जा सके. वहां पर खाने पीने का सामान पहुंचाने की जिम्मेदारी भी प्रशासन की हो, ताकि वहां कोई भूखा ना रहे. पवन बंसल ने कहा कि जो कम प्रभाव वाले इलाके है वहां प्रशासन को ढील देनी चाहिए. बंसल ने सुझाव देते हुए कहा कि ऑड-इवन के हिसाब से दुकानों को खला जा सकता है.

चंडीगढ़ को रेड जोन घोषित किए जाने से पवन बंसल नाखुश

ये भी पढ़ें-मोदी ने दूसरे राहत पैकेज को लेकर वित्त मंत्री के साथ बैठक की

पवन बंसल ने कहा कि वह चंडीगढ़ को रेड जोन में रखे जाने से नाखुश हैं और इसका जिम्मेदार वह चंडीगढ़ प्रशासन को मानते हैं. बंसल ने कहा कि यहां का प्रशासन अपनी बात केंद्र के सामने अच्छे से नहीं रख पाया होगा. उन्होंने कहा कि पूरा लॉक डाउन रखने से चंडीगढ़ का नुकसान होगा. पवन बंसल के मुताबिक दुकानें हो या कारखाने सब जगह ही आधे आधे स्टाफ से काम शुरू करवा लेना चाहिए. बंसल ने कहा कि चंडीगढ़ जिला न मानकर अगर सब डिवीजन के हिसाब से जोन घोषित किया जाता तो यहां के लिए अच्छा होता. पूरी बातचीत देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details