दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पटनायक ने भाजपा से पूछा - ओडिशा में आपका मुख्यमंत्री प्रत्याशी कौन है - ओडिशा सीएम

ओडिशा सीएम ने बीजेपी से पूछा कि उनका मुख्यमंत्री उम्मीदवार कौन है. साथ ही उन्होंने 'डबल इंजन' नारे की भी आलोचना की.

ओडिशा सीएम नवीन पटनायक (फाइल फोटो)

By

Published : Apr 14, 2019, 9:30 AM IST

भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक ने शनिवार को भाजपा को यह बताने की चुनौती दी कि राज्य में उसका मुख्यमंत्री उम्मीदवार कौन है.

कंधमाल लोकसभा क्षेत्र के तहत दासपल्ला में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पटनायक ने कहा, 'ओडिशा के लोग जानना चाहते हैं कि भाजपा का मुख्यमंत्री प्रत्याशी कौन है, वह कहां से चुनाव लड़ रहे हैं.'

इस सीट पर 18 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होना है.

भाजपा पर ओडिशा में अपने नेता के नाम की घोषणा करने को लेकर डर का आरोप लगाते हुए उन्होंने भगवा पार्टी के 'डबल इंजन' नारे की भी आलोचना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details