दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार में 'पकड़ुआ विवाह' के शिकार युवक को दो साल बाद मिला न्याय - बोकारो न्यूज

पकड़ुआ विवाह के शिकार बने बिहार के विनोद कुमार को इंसाफ मिल गया है. करीब दो साल की लंबी लड़ाई के बाद पटना फैमिली कोर्ट ने शादी को अमान्य कर दिया है. इस संंबंध में विनोद कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत कर अपनी आप-बीती सुनाई.

बिहार में पकड़ुआ विवाह के शिकार युवक को मिला दो साल बाद न्याय.

By

Published : Jul 28, 2019, 11:00 AM IST

बोकारो: विवाह सात जन्मों का बंधन होता है लेकिन बिहार में पकड़ुआ विवाह की कुप्रथा ने कई युवाओं की जिंदगी बर्बाद कर दी है. बोकारो में बीएसएल के असिस्टेंट मैनेजर विनोद कुमार भी इसके शिकार हुए थे. उन्होंने 2 साल की लंबी न्यायिक लड़ाई लड़ी, जिसके बाद पटना फैमिली कोर्ट ने इस शादी को अमान्य करार दे दिया है.

3 दिसंबर 2017 की घटना
3 दिसंबर 2017 में विनोद को उनके पारिवारिक मित्र से मिलने के बहाने मोकामा के पास पंडारक थाना के गोप कित्ता गांव बुलाया गया. उसने जबरन अपनी बहन से बंदूक की नोंक पर शादी करवा दी. विनोद ने जब इसका विरोध किया तो सुरेंद्र यादव और उनके परिवार वालों ने जमकर पिटाई की.

देखें वीडियो.

इसके बाद विनोद ने दबाव में आकर शादी कर ली. शादी के बाद भी विनोद को मनाने की कोशिश की गई, लेकिन जब वह नहीं माने तो फिर उनकी पिटाई की गई और उन्हें कमरे में बंद कर दिया गया.

पढ़ें- बसपा MLC समेत दो के खिलाफ 100 करोड़ की आरसी जारी

पुलिस ने नहीं की मदद
किसी तरह विनोद ने घर वालों से संपर्क किया और उन्हें बुलाया. विनोद ने बताया कि उसे पंडारक थाना ने कोई सहयोग नहीं किया और विनोद पर ही लड़की को अपना लेने का दबाव बनाने रहे. जब विनोद के परिवार वालों ने वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर पूरी बात बताई, तब विनोद को छोड़ा गया.

कोर्ट में दर्ज की केस
इस दौरान पुलिस और लड़की पक्ष वाले पूरी कोशिश करते रहे कि लड़की को विनोद के साथ विदा कर दिया जाए, लेकिन विनोद ने लड़की को अपनाने से साफ मना कर दिया और पारिवारिक न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराया. वहीं, विनोद को जान से मारने की धमकी भी दी. जिसके बाद विनोद ने पुलिस के रवैये के खिलाफ क्रिमिनल कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया.

कोर्ट ने शादी को अमान्य करार दिया
2 साल की लंबी न्यायिक लड़ाई के बाद पटना की पारिवारिक अदालत ने इस शादी को अमान्य करार दिया है. इस पर विनोद कहते है कि सत्य की जीत हुई है. वहीं, उनका ये भी कहना है कि पुलिस ने उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया और ना ही उनके मामले में कोई उनकी मदद की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details