दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुलाकात पर बोले पाटिल, सरकार बनाने पर नहीं हुई कोई बात

महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने दोनों नेताओं की मुलाकात पर साफ कर दिया है कि राज्य में कोई भी मध्यावधि चुनाव नहीं चाहता. उन्होंने कहा कि देवेंद्र फडणवीस और संजय राउत की बैठक बेनतीजा रही.

Political discussions took place between Fadnavis and Raut
दोनों के बीच हुई थी दो घंटे से ज्यादा मुलाकात

By

Published : Sep 30, 2020, 4:41 PM IST

Updated : Sep 30, 2020, 4:48 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना सांसद संजय राउत की मुलाकात पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकात पाटिल ने बड़ा बयान दिया है. चंद्रकांत पाटिल ने कहा है कि जब दो बड़े नेता मिलते हैं तो राजनीतिक चर्चा ही करते हैं. इसके आगे उन्होंने कहा कि यह बैठक अनिर्णायक थी और राज्य की राजनीति पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

पढ़ें:राउत से मुलाकात, फडणवीस की भूल सुधार तो नहीं?

चाय-बिस्किट पर नहीं की होगी चर्चा

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकात पाटिल ने इस मुलाकात पर कहा कि दो बड़े राजनीतिक दलों के नेता दो से ढाई घंटे बात करेंगे तो जाहिर है राजनीति पर ही बात करेंगे. चाय-बिस्किट पर तो बात नहीं करेंगे. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि मैं यह साफ कर दूं कि यह मुलाकात बेनतीजा रही.

होटल में हुई थी दोनों की मुलाकात

बता दें, देवेंद्र फडणवीस और संजय राउत की मुलाकात शहर के एक होटल में हुई थी. इस मुलाकात पर पूर्व सीएम ने सफाई देते हुए कहा कि शिवसेना के मुखपत्र सामना के एक इंटरव्यू के लिए यह मुलाकात थी. उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार बनाने के लिए शिवसेना नेता से कोई भी बात नहीं हुई है.

Last Updated : Sep 30, 2020, 4:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details