मुंबई : महाराष्ट्र के जलगांव जिले में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसे देखते हुए जलगांव जिला अस्पताल को विषेश कोविड अस्पताल में बदल दिया गया है. इसकी वजह से आम मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऊपर से भारी बारिश ने मरीजों की समस्याएं बढ़ा दी हैं.
जलगांव के चालीसगांव की एक महिला मरीज आधी रात को जिला अस्पताल इलाज करवाने पहुंची, उसे भर्ती नहीं कराया जा सका. भारी बारिश के चलते अस्पताल में पानी भर गया था.
पढ़ें :-तेलंगाना : टीआरएस का एक विधायक कोविड-19 से संक्रमित
क्योंकि जिला अस्पताल को गोदावरी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था. इसलिए मरीज वहां पर पहुंची थी. यहां आने पर अस्पताल का हाल देखकर हर कोई दंग रह गया. यहां अस्पताल में पानी भर चुका था.
मरीजों के परिजनों ने बताया कि अस्पताल की जगह बार-बार बदली जा रही है. इससे उन्हें बहुत अधिक परेशानी हो रही है. जिला अस्पताल के बार-बार शिफ्ट होने से इलाज करवाने आ रहे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज हैं. राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,04,568 हो गई है. इसके साथ ही मौतों का आंकड़ा यहां 3,830 है. राज्य में 49,346 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं. वहीं एक्टिव मामलों की बात करें, तो राज्य में 51,392 मामले एक्टिव हैं.