देहरादून : पहले योग और प्राणायाम से देश को सुबह जल्दी उठाया और फिर दवाइयों के कारोबार में योग गुरु स्वामी रामदेव ने हाथ आजमाया. अब स्वामी रामदेव की पतंजलि योगपीठ लॉकडाउन के माहौल को देखते हुए घर में कैद लोगों के लिए फल और सब्जियों की होम डिलीवरी की सुविधा देने जा रही है.
जी हां, सब कुछ अगर ठीक-ठाक रहा और हरिद्वार का ट्रायल सफल रहा तो वह दिन दूर नहीं, जब योग गुरु स्वामी रामदेव की पतंजलि योगपीठ देश के तमाम राज्यों में ऑनलाइन फल और सब्जी की बिक्री शुरू कर देगी. ईटीवी भारत को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार, योग गुरु स्वामी रामदेव ने एक एप का इजाद किया है, जिसका नाम ‘माय आर्डर’ है. इस एप के माध्यम से लोग घर बैठे ही ताजी सब्जियां और फल बाजार रेट पर मंगवा सकेंगे.
हरिद्वार से शुरुआत
ट्रायल के तौर पर अभी योग गुरु स्वामी रामदेव की पतंजलि योगपीठ ने इसे हरिद्वार में शुरू किया है. हालांकि अभी एप प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है. इसकी वजह यह है कि योगगुरु स्वामी रामदेव अभी यह चाहते हैं कि इस एप को बिना प्ले स्टोर के माध्यम से भी लोगों तक पहुंचाया जाए और इसका जैसा ही रिस्पांस पतंजलि योगपीठ को मिलता है, उसके बाद इसे बड़े पैमाने पर लॉन्च किया जाएगा.