नई दिल्ली: तबलीगी जमात से जुड़े मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बुधवार को 700 जमातियों के दस्तावेज समेत पासपोर्ट जब्त किए हैं. ताकि यह देश छोड़कर न जा पाएं. यह सभी जमाती निजामुद्दीन स्थित मरकज में शामिल हुए थे.
'मौलाना साद के संबंध में होगी पूछताछ'
इस पूरे मामले के बारे में क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने बताया कि निजामुद्दीन स्थित मरकज में दुनिया के कई देशों से जमाती आए थे. वहां पर कोरोना का मामला सामने आने के बाद इन्हें दिल्ली के विभिन्न क्वॉरंटाइन केंद्रों में आइसोलेट किया गया था.