सागर :महार रेजीमेंट केंद्र में रिक्रूट कोर्स क्रमांक 142 के नव सैनिकों की पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. इस परेड में 94 नव सैनिकों ने तिरंगे के सामने राष्ट्र सेवा की शपथ ली.
परेड का आयोजन रेजीमेंट के अनुसूया प्रसाद परेड ग्राउंड में किया गया. 34 सप्ताह के कठिन सैन्य प्रशिक्षण के उपरांत नव सैनिकों की यह परेड आयोजित की गई थी. नव सैनिकों की भव्य परेड के बाद महार रेजिमेंट का आदर्श वाक्य 'यश- सिद्धि' गुंजायमान हो उठा. युवा सैनिकों की आज की पासिंग आउट परेड के मुख्य अतिथि कर्नल प्रदीप चौबे, डिप्टी कमांडेंट महार रेजीमेंट थे, जिन्होंने परेड की सलामी ली. केंद्र द्वारा प्रशिक्षण अवधि में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सैनिकों को विशिष्टता के आधार पर मेडल प्रदान किए गए. अधिकारियों के अलावा परेड देखने, सेना के जवान व नागरिक भी मौजूद रहे.