देहरादून :उत्तराखंड के मैदानी और पहाड़ी इलाकों में मानसून कहर बरपा रहा है. तेज बारिश होने की वजह से नदी और नाले उफान पर हैं. उत्तरकाशी में हो रही बारिश के चलते युमना नदी उफान पर है. जिसके चलते लोगों को अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार करना पड़ रहा है.
उत्तरकाशी में बारिश की वजह से एनएच 94 से लगा खरादी-नगांणगावं मोटर मार्ग का संपर्क मार्ग पानी की तेज धार में बह गया. जिसके चलते इस क्षेत्र का संपर्क जिला मुख्यालय से पूरी तरह से कट गया है.
आज सुबह जब स्थानीय लोग यमुना नदी पार कर रहे थे तो अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया. जिसकी वजह से यात्रियों से भरी वैन नदी की बीच धार में फंस गयी. पानी की बढ़ती धार देख यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. नदी के बीच यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और वैन से यात्रियों को निकालकर सुरक्षित जगह पहुंचाया.