नई दिल्ली :कोरोना का असर यूं तो दुनियाभर में लगभग हर अगली चीज पर पड़ा, लेकिन इस महामारी के चलते कुछ चीजों का भविष्य और वर्तमान हमेशा के लिए बदल गया. इसी में आती है दिल्ली और आसपास के इलाकों में चलने वाली वो अनरिजर्व्ड पैसेंजर रेलगाड़ियां. इन पर हजारों की संख्या में दैनिक यात्री आश्रित रहते थे. इन गाड़ियों को लेकर दिल्ली और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को अब भी आस है, लेकिन उत्तर रेलवे के जनरल मैनेजर ने साफ किया है कि मौजूदा समय में इन गाड़ियों को नहीं चलाया जाएगा. हालांकि, इसे लेकर रेलवे संबंधित विभागों से लगातार संपर्क में भी है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में उत्तर रेलवे के जनरल मैनेजर आशुतोष गंगाल ने कहा
ये पब्लिक हेल्थ इश्यू है. कोई भी फैसला संबंधित विभागों से चर्चा कर ही लिया जाता है. मौजूदा समय में रेलवे रिजर्व्ड गाड़ियां ही चला रही है और इनकी संख्या में बढ़ोतरी भी हो रही है. अन्य पैसेंजर गाड़ियों को लेकर संबंधित राज्य सरकारों और अन्य अथॉरिटी से लगातार बातचीत चल रही है. ये बात ठीक है कि अभी ये गाड़ियां नहीं चला पाएंगे.