नई दिल्ली: नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सभी हवाई अड्डों से उड़ान भरने वाले यात्रियों पर लगने वाले सुरक्षा शुल्क में बढ़ेतरी करने का एलान कर किया है. यह शुल्क 1 जुलाई से लागू होगा.
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने शनिवार को यह आदेश जारी करते हुए कहा है कि डोमेस्टिक फ्लाइट में सफर करने वाले यात्रियों को 150 रुपये और अन्तरराष्ट्रीय फ्लाइट में सफर करने वालों के लिए 4.85 डॉलर या फिर इसके बराबर की राशि भारतीय रुपये में देनी होगी.