नई दिल्ली: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने शनिवार को कहा कि अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में पार्टी को मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आजादी से पहले भी नेहरू-गांधी परिवार से जुड़ी रही है.
चौधरी ने कहा कि इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने भारत के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है. कांग्रेस में, हर कोई इस परिवार का सम्मान करता है. इसलिए जब पार्टी चलाने के लिए इस परिवार से एक नेता को चुना जाता है.
चौधरी ने आगे कहा कि पूरे भारत में कांग्रेस के कार्यकर्ता बहुत ज्यादा खुश हैं पार्टी के लिए सोनिया गांधी का अंतरिम अध्यक्ष होना लाभदायक होगा.
उन्होंने कहा, 'हम सभी उसके अतीत में काम कर चुके हैं. हम खुशी-खुशी उसके तहत काम करेंगे. इसके अलावा, हम नए अध्यक्ष की नियुक्ति का इंतजार करेंगे. हमें पूरा भरोसा है कि सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस और मजबूत होगी.
पढ़ें- कश्मीर मुद्दे पर बोली कांग्रेस, कहा- बहुमत का फायदा उठा रही BJP
बता दें कि पार्टी की कार्यसमिति की बैठक के बाद सोनिया गांधी को हाल ही में कांग्रेस का अंतरिम प्रमुख चुना गया था.
लोकसभा चुनावों में पार्टी की पराजय के बाद राहुल गांधी द्वारा पार्टी प्रमुख के पद से इस्तीफा देने की पेशकश के दो महीने बाद, अंतरिम प्रमुख चुनने के लिए सीडब्ल्यूसी की बैठक हुई.