दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : मुंबई मैराथन में 64 वर्षीय धावक की हार्ट अटैक से मौत - मुंबई मैराथन में दुर्घटना

मुंबई मैराथन में रविवार को अप्रत्याशित घटना से हड़कंप मच गया. एक 64 वर्षीय प्रतियोगी धावक ह्रदयाघात के कारण ट्रैक पर ही गिर गया. उपचार के दौरान धावक ने दम तोड़ दिया. इसके पूर्व सुबह राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई मैराथन को हरी झंडी दिखाई. जानें विस्तार से...

participant-death-in-mumbai-marathon
मुंबई मैराथन

By

Published : Jan 19, 2020, 2:41 PM IST

Updated : Jan 19, 2020, 3:58 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र की राजधानी में रविवार को मुंबई मैराथन का 17वां संस्करण आयोजित हुआ. सुबह राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मैराथन को हरी झंडी दिखाई.

मैराथन के दौरान उस समय हड़कंप मच गया, जब एक 64 वर्षीय प्रतियोगी हृदयाघात के कारण ट्रैक पर ही गिर गया. आयोजकों ने उपचार के लिए आनन-फानन में प्रतियोगी को अस्पताल पहुंचाया. हालांकि उपचार के दौरान धावक ने दम तोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें- मुंबई : नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में दो दोषियों को 20 साल की कैद

बता दें कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न देशों और राज्यों के प्रतियोगियों ने भागीदारी की. अंतरराष्ट्रीय धावकों समेत इसमें कुल 55,322 प्रतियोगियों ने भाग लिया.

मुंबई मैराथन के दौरान उपस्थित गणमान्य हस्तियां.

इस अवसर पर राज्य सरकार में मंत्री जयंत पाटिल, आदित्य ठाकरे और वरिष्ठ राकांपा नेता और मंत्री छगन भुजबल भी उपस्थित रहे.

मुंबई मैराथन में प्रतिभागी...
Last Updated : Jan 19, 2020, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details