दिल्ली

delhi

हैदराबाद : बारिश से चारमीनार का एक हिस्सा टूट कर गिरा, देखें वीडियो

By

Published : May 2, 2019, 2:06 PM IST

400 से भी ज्यादा साल पुरानी इस मीनार के स्तंभ का एक हिस्सा नीचे गिर गया, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई. स्मारक के पास भारी संख्या में लोग जमा हो गए.

मीनार की तस्वीर

हैदराबाद: हैदराबाद की प्रतीक चारमीनार की एक मीनार के हिस्से को बेमौसम की बारिश की वजह से नुकसान पहुंचा है. इस ऐतिहासिक स्मारक के एक स्तंभ का प्लास्टर टूट कर अलग गिर गया.

मक्का मस्जिद की तरफ की मीनार पर ग्रेनाइट पत्थर से प्लास्टर अलग हो गया और बुधवार देर रात को गिर गया, जिससे स्मारक के आसपास के लोगों में दहशत फैल गई.

पुलिस ने मलबा गिरने वाली जगह को घेर लिया. स्मारक के पास बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए.

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने कुछ समय पहले स्मारक पर मरम्मत का कार्य शुरू किया था. चूने के प्लास्टरों का गिरना नया नहीं है, लेकिन हालिया क्षति ने प्रतिष्ठित मीनार की सुरक्षा को लेकर चिंता को बढ़ा दी है.

चारमीनार का निर्माण कुतुब शाही साम्राज्य के पांचवें शासक मोहम्मद कुली कुतुब शाह ने 1591 में कराया था.

भूतल से 160 फीट ऊंची चारमीनार 428 साल पुरानी है. इसमें चार मीनारें हैं जिसके कारण इसका नाम चारमीनार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details