दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गृह मामलों पर संसदीय समिति ने स्थगित किया असम-मेघालय का दौरा

गृह मामलों पर संसद की स्थाई समिति ने असम और मेघालय के अपने आधिकारिक दौरे को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है. समिति की ओर से यह फैसला पूर्वोत्तर में जारी CAA के कड़े विरोध को देखते हुए लिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

parliamentary-panel-on-home-affairs-cancels-visit-to-assam-meghalaya etv bharat
गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)

By

Published : Dec 17, 2019, 8:07 AM IST

गुवाहाटी : नागरिकता (संशोधन) कानून के खिलाफ पूर्वोत्तर में व्यापक प्रदर्शनों के बीच गृह मामलों पर संसद की स्थाई समिति ने असम और मेघालय के अपने आधिकारिक दौरे को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया.

इस बारे में एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, 'गृह मामलों पर संसद की स्थाई समिति का शिलॉन्ग और गुवाहाटी का 18 से 21 दिसंबर तक के दौरे के कार्यक्रम को स्थगित किया जाता है.'

दोनों राज्यों का दौरा करने वाली संसदीय समिति संविधान (125वें संशोधन) विधेयक का अध्ययन कर रही है.

इस बीच, असम सरकार ने सोमवार को घोषणा की कि गुवाहाटी में 11 दिसंबर को लगाए कर्फ्यू को मंगलवार सुबह छह बजे से हटाया जाएगा.

ये भी पढ़ें :CAA : असम में सुधर रहे हालात, हटेगा कर्फ्यू, इंटरनेट सेवाएं होंगी बहाल

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि नागरिकता कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शनों के बाद बंद की गई ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाओं को भी मंगलवार सुबह से बहाल कर दिया जाएगा.

मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में यह फैसला लिया गया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details