दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

स्वीडिश प्रतिनिधिमंडल ने किया भारत का दौरा, कहा- चुनाव आयोग से स्वीडन है प्रभावित

स्वीडन संसद के 10 सदस्यों की प्रतिनिधिमंडल ने भारत के चुनाव आयोग से मुलाकात की. इस दौरान सीईसी सुनील अरोड़ा ने प्रतिनिधिमंडल को चुनाव आयोग के कार्यों के बताया. पढ़ें पूरी खबर...

स्वीडिश प्रतिनिधिमंडल
स्वीडिश प्रतिनिधिमंडल

By

Published : Feb 26, 2020, 9:45 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 4:38 PM IST

नई दिल्ली : स्वीडन रिकस्डाग (संसद) की संविधान समिति के 10 सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने भारत निर्वाचन आयोग का दौरा किया. प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा और चुनाव आयुक्त अशोक लवासा, सुशील चंद्रा से मुलाकात की.

यह दौरा रिकस्डाग संविधान समिति की अध्यक्ष करिन एनस्ट्राम ने नेतृत्व में किया गया. इसमें दो संसदीय अधिकारी और स्वीडन दूतावास के दो राजनयिक भी शामिल थे.

भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने स्वीडिश प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया. उन्होंने कहाकि आयोग स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, शांतिपूर्ण, समावेशी, सुलभ, नैतिक और सहभागी चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है.

इसके साथ ही उन्होंने भारत में हुए पिछले राष्ट्रीय चुनावों का अवलोकन किया.

उन्होंने कहा कि सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के आधुनिक साधनों का उपयोग करते हुए, पिछले लोकसभा चुनावों के दौरान और हाल ही में राज्य में हुए चुनावों को चुनावी प्रक्रिया को परेशानी मुक्त और मतदाताओं के अनुकूल बनाने के लिए कई नए उपाय किए गए.

पढ़ें :EU सांसदों के कश्मीर दौरे पर कांग्रेस बोली - 72 वर्षों में देश की यह सबसे बड़ी राजनीतिक भूल

अध्यक्ष करिन एनस्ट्राम ने कहा कि भारत के चुनाव आयोग के कार्यों से स्वीडन प्रभावित है. उन्होंने स्वीडिश चुनाव प्रणाली का अवलोकन करते हुए कहा कि नगरपालिका, काउंटी और राष्ट्रीय चुनाव रिक्स्डाग के लिए एक साथ चुनाव होते हैं.

Last Updated : Mar 2, 2020, 4:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details