दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

संसद की स्थायी रक्षा समिति ने देश के सबसे बड़े नौसेना बेस का किया दौरा

संसदीय रक्षा स्थायी समिति के सदस्यों का एक समूह कड़ी सुरक्षा के साथ देश के सबसे बड़े नौसेना अड्डे कदंबा पहुंचा है. एनसीपी नेता शरद पवार सहित 20 से अधिक सांसदों ने नौसेना बेस का दौरा किया है.

Naval Base
Naval Base

By

Published : Jan 20, 2021, 4:41 PM IST

Updated : Jan 20, 2021, 4:58 PM IST

कर्नाटक :संसदीय रक्षा स्थायी समिति के सदस्यों का एक समूह कड़ी सुरक्षा के साथ देश के सबसे बड़े नौसेना अड्डे कदंबा पहुंचा है. समिति शिपयार्ड पर काम के दूसरे चरण के निरीक्षण के उद्देश्य से कारवार के अरगा गांव में स्थित कदंबा नौसेना अड्डे पर पहुंची है. एनसीपी नेता शरद पवार सहित 20 से अधिक सांसदों ने नौसेना बेस का दौरा किया है.

यह भी पढ़ें-हम तो उसी 'नड्डा' को जानते हैं, जो पांच पैसे के दो मिलते थे : भूपेश बघेल

AICC के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जो कि इस टीम के सदस्य भी हैं. उनके अनुपस्थित रहने की सूचना मिली है. जबकि हाई प्रोफाइल नेताओं की एक टीम ने कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच नौसेना बेस का दौरा किया है. सुरक्षाबलों, पुलिसकर्मियों और एंबुलेंस सहित 35 से अधिक वाहन यहां पहुंचे थे.

Last Updated : Jan 20, 2021, 4:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details