नई दिल्ली : कांग्रेस नेता आनंद शर्मा की अध्यक्षता में गृह मामलों की एक संसदीय समिति ने मंगलवार को महिलाओं के खिलाफ घटित अपराधों पर चर्चा की. जिसमें उन्होंने सरकार से दोषियों के खिलाफ जल्द सुनवाई और अनुकरणीय सजा देने की मांग की है. एनसीआरबी के अनुसार, भारत में हर दिन औसतन 88 रेप होते हैं और सजा की दर 27.8% है.
सूत्रों के अनुसार, महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर एक प्रस्तुति केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला की उपस्थिति में समिति के सदस्यों को दी गई थी, जिसमें बताया गया था कि 2019 में महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराधों में गिरावट आई है.
समिति के एक सदस्य ने बताया कि 'पैनल को सूचित किया गया था कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों के अनुसार, 2019 में महिलाओं की तुलना में अपराधों की रिपोर्टिंग में पिछले वर्ष की तुलना में 7.3% की वृद्धि हुई है.
'भारत में अपराध- 2019' रिपोर्ट से पता चलता है कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों में 2018 में 3.78 लाख मामलों से 7.3% वृद्धि दर्ज की गई और 2019 में 4.05 लाख मामले दर्ज किए गए.